महासमुंद। सराईपाली अग्रजी स्कूल के बताया जा रहा दुपास अज्ञात कार ने दो युवको को कुचल दिया है। बताया जा रहा है दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कार सवार दुर्घटना के बाद वहां से भाग निकले।
तेज रफ्तार बुलेरो वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, घटनास्थल पर दो की मौत, सरायपाली ईवास इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास हुआ हादसा हादसे में युवकों के शरीर के अंग हुए क्षत विक्षत युवकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई सरायपाली थाना क्षेत्र की घटना है। अपउेट जारी है…
इस वर्ष शादी के हैं बस इतने ही मुहूर्त, फिर विवाह के लिए करना होगा 2024 का इंतजार