Skip to content
पूर्व मंत्री पूनम ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ प्रदेश में एकमात्र महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत बेमचा को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार मिला।
यह पुरस्कार मंडला के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया।
इस मौके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मप्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
पुरस्कार मिलने के बाद बुधवार सुबह पंचायत प्रतिनिधि मंडल के बेमचा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया
ग्रामीणों ने बैंडबाजा, फूलमालाओं और आतिशबाजी कर जोशिला स्वागत किया।
ज्ञात हो कि नानाजी देशमुख राष्ट्रीय ग्राम सभा पुरस्कार (एनडीआरजीजीएसपी) ग्राम सभाओं को शामिल किया गया था।
बेमचा पंचायत में सामाजिक-आर्थिक विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार दिया जा रहा है।
24 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में सरपंच सावित्री रोहित चंद्राकर तथा सचिव चंद्रमणी चंद्राकर पुरस्कार लेने पहुंचे थे
पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र एवं महासमुन्द जिला के लिए गर्व की बात है कि छतीसगढ़ से एक मात्र ग्राम पंचायत बेमचा को नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरुस्कार मिला।
पूनम चंद्राकर
ग्राम बेमचा की सक्रिय ऊर्जावान सरपंच सावित्री रोहित चन्द्राकर और सभी जनप्रतिनिधियों सहित गौरव ग्राम बेमचा के नागरिकगणो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Related
Categories कोमाखान , महासमुन्द , मेरा गांव मेरा शहर Tags chandrakar , deshmukh , nanaji , punam , rohit , Sarpanch Secretary welcomed Joshi after receiving the National Gaurav Gram Puraskar of Nana Jai Deshmukh , sawtri , छत्तीसगढ़ , प्रधानमंत्री , मंडला , मप्र , महासमुंद