समीक्षा बैठक के दौरान चंद्रिका यादव ने दिया 5 हजार की राशि
12वीं में भी नाम रोशन किया तो समाज 11 हजार देकर करेंगे सम्मानित
महासमुंद।
- रविवार को यादव महासभा बागबाहरा की समीक्षा बैठक हुई।
- इसमें बैठक समीक्षा विनोद यादव द्वारा की गई।
- इस दौरान कक्षा दसवीं में महासमुंद जिले मे टॉप पर रहे सतीश यादव को सम्मानित किया गया।
- चंद्रिका यादव (कोमाखान) द्वारा 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।
- साथ ही समाज ने यह भी कहा कि अगर सतीश 12वीं में भी टॉप में आता है तो उसे यादव महासभा की ओर से 11000 रुपए देकर सम्मानित करेगा।
- बैठक में राजू यादव जिलाध्यक्ष, विनोद यादव ब्लाक अध्यक्ष बागबाहरा , नंदलाल यादव, मधु यादव, भेखराम यादव, प्रीतम यादव, देवराज यादव, ललित यादव, बलराम यादव,
- श्रवण यादव, सतीश यादव, राजेश यादव, सुरेन्द्र यादव, बिसहत यादव, प्रदीप यादव, दौलत यादव, फनीश यादव, दीपू यादव मौजूद थे।