मिथुन और तुला पर चल शनि का ढैय्या, जानें शनि के प्रकोप से बचने का उपाय

शनि ग्रह (Saturn planet) एक राशि में ढाई साल तक रहता है। वर्ष 2021 में एक ही राशि में बीते साल से गोचर कर रहा है। इसके कारण 3 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और 2 राशियों पर ढैया। आओ जानते हैं शनि की ढैय्या से बचने के उपाय।
इस राशियों पर है शनि की कुदृष्टि
वर्तमान में शनि ग्रह (Saturn planet) के मकर राशि में रहने के कारण साल 2021 में धनु, मकर और कुंभ इन तीन राशियों पर साल 2021 में शनि की साढ़ेसाती (Shani Sade Sati) चल रही है जबकि मिथुन और तुला पर ढैय्या (Dhaiya) चल रही है। 29 अप्रैल 2022 को इन्हें ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। 17 जनवरी 2023 से शनि (Saturn planet) के मार्गी होने पर तुला और मिथुन राशि से पूरी तरह ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा। तुला राशि पर शनि की ढैय्या 24 जनवरी 2020 से चल रही है।
जानिए शनि का असर ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि की साढ़ेसाती के पहले चरण में शनि जातक की आर्थिक स्थिति पर, दूसरे चरण में पारिवारिक जीवन और तीसरे चरण में स्वास्थ्य पर सबसे अधिक प्रभाव डालता है। ढाई-ढाई साल के इन 3 चरणों में से दूसरा चरण सबसे भारी पड़ता है।
9 ग्रहों में सबसे सुंदर शनि ग्रह : पढ़ें एक विश्लेषण
जानिए शनि की ढैय्या से बचने के उपाय
11 शनिवार को छाया दान करें।
मेहतर को सिक्का दान करें।
रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मंदिर में काली वस्तुओं, लोहा और तेल का दान करें।
ध्यान रखें अपने आपकों हमेशा साफ सुथरे और पवित्र बनाकर रखें।
बरतें सावधानी
वाइन पीने से बचकर रहें।
सूदखोरी का धंधा न करें।
दूसरी महिला पर बुरी नजर न रखें।
किसी अनाथ असहाय, श्वान और अन्य प्राणी को न सताएं।
महिला और अपने से बड़ों का अपमान कभी भी न करें।
Followthislink WhatsApp