Homeज्योतिष/धर्म/व्रत/त्योहारShani ki Sadhe Sati: पांच राशियों पर बना हुआ है शनि की...

Shani ki Sadhe Sati: पांच राशियों पर बना हुआ है शनि की साढ़ेसाती, कर लें ये उपाय

Shani ki Sadhe Sati: 5 राशियों पर शनि का प्रकोप चल रहा हैं. इनमें मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. जबकि कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. जब शनि क्रोधित होते हैं तो मनुष्य की कार्य करने की क्षमता समाप्त होने लग जाती है और मन अशांत हो जाता है. इसके कारण वह धीरे-धीरे गरीबी और द्ररिद्रता में जाने लग जाता है.

कुंभ राशि

इस राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती के असर की वजह से कई तरह की परेशानियां झेल रहे हैं. उनकी जिंदगी में कोई भी काम सफल नहीं हो पा रहा है. (Shani ki Sadhe Sati) ऐसे में उन्हें शनि जयंती वाले दिन शनि देव की पूजा करके उनके बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे उन्हें लाभ होगा.

वृश्चिक राशि

शनि की ढैय्या ने इस राशि के जातकों को अपने बंधन में बांध रखा है. इसके चलते उन्हें लगातार नौकरी-कारोबार में नुकसान की आशंका बनी हुई है. (Shani ki Sadhe Sati) साथ ही पारिवारिक रिश्ते भी कमजोर हो रहे हैं. इसके उपाय के लिए उन्हें शनि जयंती पर शनि मंदिर में जाकर उनकी पूजा करनी चाहिए.

Weather Update: शुक्रवार से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, जाने देशभर का हाल

मीन राशि

इस राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती (Shani ki Sadhe Sati) का प्रभाव बना हुआ है, जिसके चलते उनकी सेहत खराब हो सकती है. (Shani ki Sadhe Sati) पति-पत्नी के बीच विवाद भी बना हुआ है. इससे बचने के लिए शनि जयंती पर शनि मंदिर जाकर उन्हें शमी की पत्तियां अर्पित करें.

कर्क राशि

इस राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही है. जिससे मन अशांत हो जाता है. (Shani ki Sadhe Sati) इसके चलते इंसान के सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है और वह तार्किक बात नहीं कह पाते. इसके उपाय के रूप में शनि जयंती पर शनि देव की पूजा कर तिल के तेल का दीपक जलाएं.

मकर राशि

यह राशि शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित चल रही है. (Shani ki Sadhe Sati) इसकी वजह से उनका खर्च पहले से ज्यादा बढ़ गया है और मन अशांत रहने लगा है. तबियत खराब होने की आशंका भी बनी हुई है. इससे मुक्ति के लिए जातक शनि देव की पूजा करके शनि स्तोत्र का पाठ करें.

https://www.facebook.com/webmorcha

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: