ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) करने वाले हैकर्स तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। नेट बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजेक्शन के बढ़ने से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ गए हैं। अब ऑनलाइन धोखाधड़ी से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे ऑनलाइन फ्रॉड से बचें। अपने ट्वीट में SBI ने लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमें ये जानकारी मिली है कि साइबर अपराधी एसबीआई के ग्राहकों के फोन नंबर पर रिवॉर्ड प्वाइंट के लिए मैसेज भेज रहे हैं। SMS में वो एक लिंक पर क्लिक कर रिवॉर्ड प्वाइंट कलेक्ट करने को कह रहे हैं और इसके बहाने वो ग्राहकों से उनके संवेदनशील डेटा को कलेक्ट कर ले रहे हैं।