छत्तीसगढ़ के इस ब्लॉक नाइट कर्फ्यू के साथ स्कूल ऑगनबाड़ी हुए बंद
इस ब्लॉक के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र किये गए बंद। साथ ही कलेक्टर ने ऑनलाइन पढ़ाई (online study) कराने का आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार कोरोना का कोहराम चालू हो गया है। प्रदेश में मंगलवार देर रात जारी आंकड़ा में 5151 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। रायपुर राजधानी में रोजाना की स्थिति में 14 सौ मरीज का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं दुर्ग जिले 1 हजार के करीब पहुंच गया है।
के जिला मुख्यालयों के बाद बालोद जिले के डौंडी ब्लाक (Dundee Block) में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इस ब्लाक में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए डौंडी ब्लाक में बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक डौंडी ब्लाक में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
आज 5151 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 483 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Gwu4iAP2NY
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 11, 2022
इस ब्लॉक के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र किये गए बंद। साथ ही कलेक्टर ने ऑनलाइन पढ़ाई (online study) कराने का आदेश भी जारी कर दिया है। सार्वजनिक स्थलों में मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। खेल, धार्मिक आयोजन, रैली, धरना, मेल, सभा आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।