सड़क सुरक्षा सप्ताह पर तेंदूकोना स्कूल में चित्रकला स्पर्धा
तेंदूकोना।
- सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 25 अप्रैल बुधवार को प्राथमिक शाला तेंदूकोना में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- चित्रकला प्रतियोगिता का शीर्षक “यातायात के नियम” रखा गया था।
- इसमें बच्चों ने यातायात के विभिन्न नियम के संकेतक के चित्र बनाकर दिए।
- स्पर्धा के समापन पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार किया गया।
- इस अवसर पर तेंदूकोना थाना के स्टॉफ सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।
-
30 अप्रैल तक होंगे विविध कार्यक्रम http://यहां पढ़े..
- ज्ञात हो कि पुलिस विभाग द्वारा 23 से 30 अप्रैल तक 29वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।
पुलिस द्वारा लोगों को सुरक्षित सफर करने की अपील कर रहे हैं।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
शहर के स्कूली बच्चों को प्रचार-प्रसार व पाम्पलेट वितरण किया गया।
ट्रक व बस एव अन्य वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ परीक्षण कराया गया।
27 अप्रैल को स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित है।