महासमुंद। जिले में राष्ट्रीय शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित समस्त हाई/हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के खातों को सत्र 2019-20 हेतु वैद्यानिक अंकेक्षण (आँडिट) किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पहले अंकेक्षण अगस्त 2020 में होना था। जिसे कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया गया था। इसमें बैक पासबुक, रोकड़ बही (कैशबुक), खाता बही (लेजर) के अलावा एडवांश रजिस्टर स्टाॅक पंजी, शाला विकास समिति बैठक पंजी आदि का अंकेक्षण (आँडिट) किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नए साल के पहले दिन 01 जनवरी 2021 से आँडिट होगा।
http://पहले से अधिक डेंजर 60 फीसदी रफ्तार से फैल सकता है कोरोना का नया स्ट्रेन
विकासखण्ड सरायपाली में 01 जनवरी को शासकीय बालक आदर्श हायर सेकेण्ड्री स्कूल में, बसना विकासखण्ड में 02 जनवरी आदर्श बालक हायर सकेण्ड्री स्कूल बसना में, पिथौरा विकासखण्ड में 04 जनवरी को शासकीय कन्या हायर सेकेण्ड्र स्कूल में एवं 05 जनवरी को विकासखण्ड बागबाहरा के शासकीय आदर्श हायर सेकेण्ड्री स्कूल में आँडिट होगा। इसी तरह महासमुन्द विकासखण्ड में 06 जनवरी को शासकीय आशी बाई गोलछा हायर सेकेण्ड्री महासमुंद में आँडिट रखा गया है। सभी का समय पूर्वाह्न 11ः00 बजे निर्धारित है। अनुपस्थित या आँडिट नहीं कराए जाने पर जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी।
हमसे जुड़िए…
https://twitter.com/home
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 7804033123
जिले में राष्ट्रीय शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित स्कूलों का नए साल के पहले दिन से होगा आँडिट
- Advertisment -


