होम

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक, काफिले के आगे कूदा युवक, वाहन से सिर्फ 10 फीट दूर था, पुलिस ने युवक को दौड़ाकर पकड़ा

webmorcha

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। बतादें, वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर का का ये नजारा है। PM यहां एयरपोर्ट के लिए रवाना ही हुए थे। इसी दौरान एक युवक उनके काफिले के आगे कूद गया। वह प्रधानमंत्री मोदी की वाहन से सिर्फ 10 फीट की दूरी पर था। पुलिस ने युवक दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक से पूछताछ जारी है।

बताया जा रहा है युवक BJP कार्यकर्ता है। युवक गाजीपुर जिले का रहने वाला है। वह सेना में नौकरी की मांग को लेकर PM से मिलना चाहता था। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। युवक पास से BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का ID कार्ड जब्त  हुआ है।

काशी में 6 घंटे रहे PM, 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया

इससे पहले अपने 6 घंटे के काशी प्रवास के दौरान PM मोदी ने 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने 450 करोड़ की लागत से तैयार क्रिकेट स्टेडियम का आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान सचिन ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी भी भेंट की।

PM मोदी ने हर-हर महादेव से की भाषण की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से गंजारी स्थित जनसभा स्थल हेलिकॉप्टर से पहुंचे। फिर खुली जीप में लोगों के बीच गए। शिव धाम जैसे इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। PM मोदी ने हर-हर महादेव से स्पीच की शुरुआत की। फिर भोजपुरी में कहा-आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।

मोदी ने कहा- ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम शिवजी को समर्पित है। यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे।

PM मोदी ने कहा, ”हमारा देश शुरू से पुरुष प्रधान रहा है। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है। खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक महिलाओं को अपनी प्रतिमा दिखाने का मौका मिला है।

हमने मुद्रा योजना शुरू की। इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिला। जितने भी छोटे-बड़े उद्योग जो बंद होने थे, उन्हें फिर से गति मिली है। महिलाएं आज देश की तरक्की में भगीदारी निभा रही हैं। वे अपने हुनर से अपने इलाके में पहचान बना रही है।”

शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में

मोदी ने कहा-आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है।

आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights