नई दिल्ली। सीबीएससी ने दसवीं का गणित और 12वीं का इकानामिक्स का पर्चा दोबारा करवाने का फैसला लिया है। इन दोनों पेपर के लीक होने की कही जा रही है। प्रधानमंत्री ने सीबीएसई के पेपर लीक होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए मामले पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर से बात कर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
0 मामले को लेकर लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि “पेपर के कुछ हिस्से व्हाट्सऐप पर लीक होने की खबर सामने आई है। इसे लेकर हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है और जांच भी शुरू हो गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 मानव संसाधन विकास मंत्री जावडेकर ने कहा कि, यह परीक्षा पूरे देश में हुई है, लेकिन दिल्ली के स्कूलों से पेपर लीक होने की खबरें सामने आई हैं। आने वाले साल से ऐसी घटनाएं न हो, इसे लेकर कैबिनेट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बनाई जाएगी।
0 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर और स्पेशल सीपी के बीच एक बैठक हुई है। जिसमें पेपर लीक होने को लेकर लंबी चर्चा हुई है।0
0 कक्षा 10वीं के गणित के पेपर बुधवार को ही हुआ था, लेकिन पेपर लीक की रिपोर्ट के बाद से इस पेपर को रद्द कर दिया गया है।
0 इकोनॉमिक्स का पेपर सोमवार को हुआ था और उस दिन आरोप लगे थे कि परीक्षा से पहले पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि सीबीएसई ने पेपर लीक होने की खबर को गलत बताया था और जांच करवाने का आदेश दिया था।
0 इस परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।