चयनित 500 विद्यार्थी होंगे शिविर में शामिल
महासमुंद। जिला प्रशासन के अनूठी प्रयास पर जिले के 11वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को निशुल्क कॅरियर काउंसलिंग कराया जाएगा। शिविर में विद्यार्थियों को सुबह 6 से 7 बजे तक योग, पीटी, व्यायाम अनुभवी शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा। प्रत्येक चरण के छः दिवसीय शिविर का आयोजन होगा। जिसमें पहले तीन दिन ट्री-फाउण्डेशन गुवाहाटी द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा
- मार्गदर्शन कक्षाएं सवेरे 9 से शाम 5 बजे तक, खेल-कूद का अभ्यास शाम 5 से साढ़े 6 बजे तक कराया जाएगा
- इसके लिए जिला खनिज न्यास निधी (डीएमएफ) और विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत जिला मुख्यालय में एक सप्ताह 7 मई से किया जाएगा।
- जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह शिविर विकासखण्डवार पांच चरणों में आयोजित होगा।
जिसमें जिले के 500 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें प्रत्येक चरण में 100 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें 50 बालक व 50 बालिकाएं रहेंगे।
पांच चरण में होंगे शिविर
- प्रथम चरण में विकासखण्ड बागबाहरा के विद्यार्थी 7 से 12 मई तक शामिल होंगे।
- इसी प्रकार द्वितीय चरण में 14 से 19 मई तक सरायपाली, तृतीय चरण में 21 से 26 मई तक बसना, चतुर्थ चरण में 28 मई से 2 जून पिथौरा एवं पांचवें चरण में 04 से 09 जून तक महासमुन्द विकासखंड के विद्यार्थी शामिल होंगे।
- यह शिविर जिला मुख्यालय के केन्द्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि इस शिविर में ट्री-फाउण्डेशन गुवाहाटी एवं प्रोफेशनल ट्यूटोरियल रायपुर एवं अगला कदम रायपुर के संस्थाओं के माध्यम से कराया जाएगा।
भोजन और आवास की भी व्यवस्था
- यहां विद्यार्थियों के लिए भोजन, आवास इत्यादि की व्यवस्था आदिम जाति कल्याण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
- बालकों के रहने की आवास व्यवस्था बी.टी.आई. रोड स्थित शासकीय प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में और बालिकाओं की आवास व्यवस्था कलेक्ट्रेट के पीछे प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास में की गई है।
- प्रत्येक चरण के छः दिवसीय शिविर का आयोजन होगा। जिसमें पहले तीन दिन ट्री-फाउण्डेशन गुवाहाटी द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा।
छात्रों को मिलेगा जंगल सफारी भ्रमण का मौका
- चौथे दिन विद्यार्थियों को नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन जंगल सफारी का भ्रमण कराया जाएगा।
इसके अलावा विद्यार्थियों को रायपुर के अगला कदम संस्था द्वारा नया रायपुर के इंद्रावती भवन में ऑनलाइन व्यक्तिगत अभिरूचि का परीक्षण किया जाएगा। - पांचवें व छटवें दिन प्रोफेशनल ट्यूटोरियल रायपुर द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर काउसिलिंग कर उन्हें मार्गदर्शन दिया जाएगा।
- शिविर के दौरान सभी प्रतिभागियों को कॅरियर मार्गदर्शिका, टी-शर्ट, प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा।
योग, पीटी भी कराया जाएगा
- शिविर में विद्यार्थियों को सवेरे 6 से 7 बजे तक योग, पीटी, व्यायाम अनुभवी शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा।
मार्गदर्शन कक्षाएं सवेरे 9 से शाम 5 बजे तक, खेल-कूद का अभ्यास शाम 5 से साढ़े 6 बजे तक कराया जाएगा। - इसके अलावा शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्व-अध्ययन का समय निर्धारित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों को निर्देशित किया है - कि वे प्रत्येक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पांच-पांच विद्यार्थियों का चयन कर उनके अभिभावकों की सहमति लेकर उन्हें शिविर के एक दिन पहले दोपहर 3 से 04 बजे की बीच निर्धारित आवासीय स्थल पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।