5 लाख हितग्राहियों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ
जशपुरनगर। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत जशपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 14,2,749 एवं शहरी क्षेत्र के लगभग 5730 परिवारों को पात्र सूची में लिया गया है।
- इन परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। पात्र परिवार देश के किसी भी पंजीकृत चिकित्सालय में नगदरहित स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- पात्र परिवारों के लिए आयु एवं परिवार सदस्य संख्या की कोई सीमा नहीं होगी।
घर-घर कर रहे सर्वेक्षण का कार्य
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के पात्र परिवारों की सूचियो का सत्यापन एवं अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए अप्रैल 2018 में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।
- साथ ही 30 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत दिवस मनाकर भी सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षणोपरांत प्राप्त डाटा की ऑनलाइन एंट्री का कार्य भी किया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के पात्र परिवारों की नगरीय निकायवार सूचियां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास उपलब्ध है, पात्र हितग्राहियों द्वारा अभी तक आयुष्मान भारत में सत्यापन नहीं कराये है वे हितग्राही अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र या नगर पालिका जशपुर में जाकर अपना सत्यापन करा सकते हैं।
- इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए हितग्राही टोल फ्री नं.104 में संपर्क कर सकते हैं।