लाश की शिनाख्ती में जुटी पुलिस
खल्लारी।
- खल्लारी मातेश्वरी पहाड़ी में एक 50-55 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
- स्थानीय पुलिस लाश की शिनाख्ती में जुटी गई है।
- लाश के आसपास फैले कुछ समानों को देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है की यह मामला आत्महत्या का है।
- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति के लाश के पास अंग्रेजी शराब की बोतल, जहर का डिब्बा, एक थैला व गुलाबी फिका शर्ट भी खुले में पड़ा मिला।
- मृत व्यक्ति के शर्ट के कालर पर लगे स्टीकर में महेश टेलर्स रूवाबांधा (भिलाई) उल्लेखित है।
- इसके आधार पर खल्लारी पुलिस ने लाश की शिनाख्ती के लिए रूवाबांधा (भिलाई) के थाना प्रभारी को सूचना दे दी है।