महासमुंद में सनसनीखेज मर्डर: लापता युवक की लाश नदी की रेत में दबी मिली, बाइक पहले ही जली हालत में मिली थी

युवक

महासमुंद ज़िले के पिथौरा थाना क्षेत्र में एक लापता युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने 7 दिनों से गायब युवक अमित चौधरी की लाश पिलवापाली बाढ़ नदी के रेत में दबे हुए हालत में बरामद की है। इस मामले में मुख्य आरोपी राजा सेवईया कला निवासी राज तिवारी सहित कुछ अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई की शाम अमित चौधरी अपनी बाइक पर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

sitename%

जांच के दौरान 27 जुलाई को जंगल में युवक की बाइक जली हुई हालत में मिली थी, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका हुई।
अब पता चला है कि उसी दिन आरोपी राज तिवारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अमित चौधरी की हत्या की और शव को नदी के रेत में दबा दिया।

पुलिस द्वारा थोड़ी देर में इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें और जानकारी उजागर होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template