रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा में आबकारी विभाग के अफसर की करतूत ने हड़कंप मचा दिया है। ओवररेट शराब बिक्री और अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद में आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता अधिकारी उत्तम भारद्वाज पर दुकान के सुपरवाइजर को थप्पड़ मारने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। यही नहीं, उन पर कर्मचारियों से 60 हजार रुपये मांगने और अंततः 25 हजार रुपये लेने का भी आरोप है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
घटना कैसे हुई?
📅 घटना 2 सितंबर की बताई जा रही है।
अधिकारी उत्तम भारद्वाज तिल्दा की एक शराब दुकान पर पहुंचे।
वहां उन्होंने कर्मचारियों पर ओवररेट में शराब बेचने का आरोप लगाया।
आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों से 60 हजार रुपये की मांग की।
सुपरवाइजर मधु राय ने विरोध करते हुए कहा कि वे निर्धारित कीमत पर ही शराब बेच रहे हैं और किसी भी अवैध वसूली में शामिल नहीं हैं।
थप्पड़ और गाली-गलौज का आरोप
सुपरवाइजर के जवाब से नाराज होकर अफसर भड़क गए और बहस शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उत्तम भारद्वाज ने गुस्से में सुपरवाइजर को थप्पड़ जड़ दिया और गाली-गलौज की। मौके पर मौजूद कर्मचारी भी विरोध करते रहे, लेकिन अंत में अफसर ने 25 हजार रुपये लेकर ही मामला छोड़ा।
शिकायत और जांच
शराब दुकान के कर्मचारियों ने इस घटना की लिखित शिकायत आबकारी विभाग में दर्ज कराई है।
शिकायत के आधार पर जांच शुरू हो गई है।
कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफसर के थप्पड़ मारने और गाली-गलौज का मामला साफ दिखाई देता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में इस पर आक्रोश देखने को मिल रहा है।