Thursday, June 1, 2023
Homeमहासमुन्दसात दिवसीय ऑपरेशन गर्जना का हुआ समापन, विधिक जानकारी से लेकर स्वच्छता...

सात दिवसीय ऑपरेशन गर्जना का हुआ समापन, विधिक जानकारी से लेकर स्वच्छता का दिए संदेश

महासमुंद- सिटी कोतवाली परिसर में ऑपरेशन गर्जना 2 बालिका आत्मरक्षा कराते शिविर का समापन धूम धाम से संपन्न हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं विशेष अतिथि ज्योति चतुर्थ महिला बालविकास, ऑपरेशन गर्जना की टीम से सिराज, राजा दुबे, राज , हर्षा साहू अंतराष्ट्रीय कराते ट्रेनर, प्रेस क्लब के अध्यक्ष उपस्थित रहे। अतिथियों का बैच लगाकर फूलमाला से स्वागत किया गया। तत्पश्चात महिला आरक्षक अन्नू भोई कराते ट्रेनर के साथ शिविर की 360 बालिकाओं ने एक साथ कराते का डेमो प्रदर्शन किया।

कैसे करें खुद का बचाव किया प्रदर्शन

  • फेलोशिप नर्सिंग एवं कालिंदी कॉलेज की बालिकाओं ने अचानक होने वाली घटना के समय अपने बचाव कैसे करें किया प्रदर्शन।
  • शिविर समन्वयक बालमित्र रोशना डेविड पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में चलाए गए 5 जून से 11 जून तक शिविर के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
  • जिसमे प्रथम दिन उदय किरण सिटी एस पी एवम एम् डी नायक महिला बल विकास विशेष अतिथि उपस्तिथ रहे।
  • एमडी नायक ने सखी सेंटर एवमं शासन की योजनाओं की जानकारी दी।

सबसे नीचे देखिए 

  • अनु भोई द्वारा कराते प्रशिक्षण, अशोक चंद्रा जिला सत्र न्यायधीश द्वारा अपराध आत्मरक्षा की क़ानूनी जानकारी दी गई।  साथ ही उन्होंने बच्चो के साथ पौधरोपण किया।
  • थाना प्रभारी एस एस ठाकुर द्वारा अपराध से बचने एवं थाना में रिपोर्ट की प्रक्रिया बताई।
  • उन्होंने बालमित्र कक्ष एवम शिकायत पेटी की भी जानकारी दी।
  • पालिका अध्यक्ष पवन पटेल उपाध्यक्ष कौशल्या बंसल  ने स्वच्छता का संदेश दिया सभी ने मिलकर तालाब की सफ़ाई अभियान में अपना हाथ बटाया।
  • पुलिस यातायात टीम ने सुरक्षित यातायात नियमो की जानकारी दी।
  • क्राइमब्रांच प्रभारी सुभाष पवार की टीम ने एटीएम धोखाधड़ी, साइबर क्राइम  की जानकारी के साथ धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताए।
  • राजेश्वरी सूर्यवंशी विधिक साक्षरता टीम ने बाल संरक्षण कानून की जानकारी के साथ सुरक्षित बचपन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर ड्राइंग, पैंटिग एवं रंगोली प्रतियोगिता कराई।
  • सब इंस्पेक्टर बीना साहू ने पर्यावरण पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई।
  • आशुतोष शर्मा द्वारा बालिकाओ को पानी बचाओ पर भी सन्देश दिया गया।
  • रोशना डेविड की टीम द्वारा बच्चों  एवं बालमित्र कक्ष ले जाकर जानकारी दी गई।
  • रुद्रप्रताप ठाकुर द्वारा संचालित इंडियन आइडल म्यूजिक इंस्टिट्यूट का अवलोकन कराया गया, जहां सभी ने गीत संगीत का आनंद उठाया।

पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ कायक्रम

  • 11 जून को अतिथियों द्वारा प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया गया।
  • कार्यक्रम में हर्षा साहू ,अन्नू भोई एवम राजा दुबे द्वारा ट्रैन में होने वाले वारदात से बचने के तरीके बताए।
  • एसपी संतोष कुमार सिंह ने ट्रेनिंग के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
  • अतिथियों द्वारा शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बालिकाओ को पुरस्कृत किया गया।
  • शिविर के सफलता एवमं बालिकाओ के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु अन्नु भोई एवम रोशना डेविड को विशेष पुरस्कार एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया।
  • कालिंदी नर्सिग कालेज, फेलोशिप नर्सिंग कॉलेज, सूर्या नर्सिंग कॉलेज, शास एम् पि डब्लु कॉलेज, स्कूल ,कॉलेज विद्यार्थी, शिक्षक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
  • कार्यक्रम का संचालन एन एस एस प्रभारी सरीता तिवारी ने की।
  • अन्नु भोई द्वारा बालिकाओ को गुड़ टच बेड टच की जानकारी दी गई।उन्होंने एमेरजेंसी नम्बर बताकर उनसे मिलने वाली तत्काल सहायता की बात कही।
  • बालमित्र रोशना डेविड ने मनोरंजक खेल कूद कराई त था शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: