मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने निवास कार्यालय में सुकमा जिले के किस्टारम-पालोदी मार्ग पर सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सल हमले के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक लेकर घटनाक्रम की जानकारी ली।साथ ही नक्सलियों के धर-पकड़ करने के लिए सर्चिंग को तेज करने को कहा है। माना जा रहा है कि लगातार सरकार के समझाइश के बाद जहां कई नक्सली आत्म समर्पण तो किए लेकिन अभी भी कायराना हरकत कर रहे हैं। अब सरकार आर-पार की लड़ाई की मूहिम को तेज कर दी है। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार और राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, मुख्य सचिव अजय सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बीव्ही.आर. सुब्रमण्यम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय, विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) डी.एम. अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को सर्चिंग ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपात बैठक में इस घटना में जवानों की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट किया गया और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की