महासमुंद। सोमवार को तुमगांव के गाड़ाघाट में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने दूसरे दिन ही कर दी है। तुमगांव पुलिस के अनुसार मृतिका संतोषी ध्रुव की पोस्टमार्टम के बाद पता चला की उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट आने के पूर्व ही हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।
0 तुमगांव पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी के निर्देशन पर विवेचना करते हुए अज्ञात आरोपी का पता लगाया गया तो मृतिका संतोषी का हत्यारा उसका पति सूरज ही निकला।
0 आरोपी सूरज की पत्नी उस पर शक करती थी कि उसका किसी अन्य लड़की के साथ संबंध है, जिससे हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था, इसी कारण घटना को आरोपी सूरज बांस की खूंटी से मृतिका के गले में लगाकर दबाकर उसकी हत्या कर दिया।
0 लाश को छुपाने के लिए उसे अपने कंधे में उठाकर नाला के किनारे झाड़ियों के बीच छोड़ दिया तथा बचने के लिए झूठी कहानी बनाया कि उसकी पत्नी गायब हो गई है।
0 आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है, आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जो जेल महासमुंद में निरुद्ध हो गया है।
