Shani 2024: इस राशि पर शनि करेगा बेड़ा पार, सफलता के साथ मिलेगी तरक्की

webmorcha

Shani 2024: ज्योतिष गणना में सभी ग्रहों में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है. (Shani 2024) शनि को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में ढाई साल का समय लगता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि को न्याय के देवता और कर्म फलदाता के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि साल 2023 की शुरुआत में शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया था और वर्ष 2024 6 अप्रैल को शनि नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं.

शनि वर्तमान में शतभिषा नक्षत्र में विराजमान हैं और यहा से निकलकर पूर्वाभद्रापद में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं, 3 अक्टूबर को भाद्रपद नक्षत्र से शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे. (Shani 2024) ऐसे में सभी 12 राशि वालों का जीवन प्रभावित होगा. साल 2024 में शनि किन राशि वालों पर धन-धान्य की बरसात करने वाले हैं, जानें.

मेष राशि

ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए लाभप्रद साबित होने वाला है. इस नक्षत्र में शनि का गोचर बेहद शुभ रहने वाला है. (Shani 2024) इस दौरान इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. भौतिक सुख जैसे वाहन, भूमि आदि की प्राप्ति होगी.  नौकरी और कारोबार कर रहे लोगों को तरक्की मिलेगी. इतना ही वहीं, आध्यात्मिक कार्यों में मन लगेगा.

वृषभ राशि

बता दें कि शनि का भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करना वृषभ राशि वालों को भी शुभ फल प्रदान करेगा. इस समय इन राशि वालों को आर्थिक मामलों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. (Shani 2024) परिवार और रिश्तेदारों के बीच प्यार और भरोसा बढ़ेगा. नौकरी कर रहे जातकों की आय में वृद्धि होगी. साथ ही, घर में खुशियों का माहौल रहेगा.

कन्या राशि

बता दें कि कन्या राशि वालों के लिए भी शनि शुभ फल देने वाले हैं. भाद्रपद नक्षत्र में शनि का गोचर कन्या राशि वालों के लिए खास रहेगा. (Shani 2024) इस अवधि में जातक को प्रोफेशनल लाइफ में मन चाही तरक्की मिलेगी. इतना ही नहीं, इस समय आर्थिक मामलों में सुधार होगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी कारोबार में मुनाफा होगा और दोस्तों का साथ मिलेगा.

धनु राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु राशि वालों के लिए भी ये समय अच्छा रहने वाला है. इस समय नौकरी व कारोबार में आगे बढ़ने के कई अवसर प्राप्त होंगे. (Shani 2024) कुंवारे लोगों के लिए शादी के रिश्ते आ सकते हैं. घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. वहीं, बेरोजगार लोगों को भी नई जॉब मिल  सकता है।

अपने राशि पर क्लिक कर जाने संपूर्ण जानकारी

मेष राशिफल 2024      तुला राशिफल 2024

वृषभ राशिफल 2024    वृश्चिक राशिफल 2024

मिथुन राशिफल 2024   धनु राशिफल 2024

कर्क राशिफल 2024     मकर राशिफल 2024

सिंह राशिफल 2024     कुंभ राशिफल 2024

कन्या राशिफल 2024   मीन राशिफल 2024

https://www.facebook.com/webmorcha/

ये भी पढ़ें...

Edit Template