शनिदेव: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल बदलने से मानव जीवन पर अच्छा और बुरा दोनों तरह का प्रभाव पड़ता है. इसलिए लोग ग्रहों की चाल में होने वाले परिवर्तन को गंभीरता से लेते हैं. ऐसे में शनिदेव (Shani Dev) 18 मार्च को अपनी स्वराशि यानी की कुंभ (Aquarius) भ्रमण करने जा रहे हैं जिसका असर 12 राशियों पर अच्छा होने वाला है खासकर 6 राशियों के लिए. इन राशियों के लिए धन लाभ और तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं. तो ज्यादा देर ना करते हुए चलिए हम आपको बता ही देते हैं उन 6 राशियों के बारे में जिनके अच्छे दिन आने वाले हैं.
इन राशियों के लौटेंगे अच्छे दिन
मेष राशि – इस राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे और शनि एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं। दोनों ही ग्रह अपने अपने अनुकूल भाव में विराजमान है तो जाहिर सी बात है आपके लिए यह राजयोग सबसे अधिक प्रभावी होगा। इस राजयोग के प्रभाव से आपके साहस में वृद्धि, भाइयों से लाभ और कारोबार में फायदा जैसी चीज़ें दिखाई दे रही है। इस समय आपको यात्राओं से लाभ होगा। जो जातक तकनीकी फील्ड से जुड़े हैं उन जातकों को इस समय प्रसिद्धि के योग दिखाई दे रहे हैं।
वृष राशि
इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से अच्छा होगा. क्योंकि इन राशि के जातकों के लिए त्रिकोण राजयोग बनाया हुआ है. नौकरीपेशा से जुड़े हुए लोगों के लिए ये समय अच्छा है. इस समय आपको पिता का सुख मिलने वाला है. जीविका से संसाधनों में बढ़ोत्तरी होगी. आपके विदेश जाने के भी संयोग बन रहे हैं.
तुला राशि
इस राशि के जातकों की कुंडली में भी केंद्र त्रिकोण राजयोग लेकर आ रहे हैं. यह समय करियर, अध्यात्म, रिसर्च के लिए बहुत अच्छा साबित होगा. जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं उनके लिए समय अच्छा होगा. प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त होगी. जो लोग संतान का सुख चाहते हैं उनके लिए समय अच्छा है.
मकर राशि
शनि देव कुंभ राशि में शक्तिशाली स्थिति में प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में इस राशि वालों को पैसों और घर से संबंधित कामकाज में लाभ होने वाला है. अगर आप किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं तो उससे मुक्ति मिलेगी, साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. आपके द्वारा किया हुआ काम सफल होगा इस समय. शनि के इस गोचर से आने वाले 3 महीने बहुत अच्छे से बीतेंगे. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी शनि का गोचर बहुत लाभकारी होगा. इस राशि के जातकों की कुंडली में शनि देव महापुरुष राजयोग लेकर आने वाले हैं. इन राशि वालों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, लेकिन दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है. जिन लोगों का व्यापार शनि ग्रह से जुड़ा हुआ है उन्हें लाभ ही लाभ मिलेगा.
कन्या राशि
इस राशि के जातकों के लिए शनि छठे वहीं मंगल दशम भाव में विराजमान हैं। शनि छठे में और मंगल दशम भाव में बेहद ताकतवर हो जाते हैं। इस राजयोग के प्रभाव से आपको कार्य स्थल पर प्रमोशन मिल सकता है वहीं कोई बड़ी जिम्मेदारी भी आपको दी जा सकती है। आपके लिए मंगल शनि का राजयोग आपके सभी शत्रुओं को खत्म करने का काम करने वाला है। इस समय आपको कहीं से बड़ी नौकरी का ऑफर आ सकता है। काफी समय से अगर कोई संपत्ति लेना चाह रहे थे तो वो सपना अब पूरा होगा।
बार-बार हो रहे असफल, कही शनि तो खराब नहीं करें ये उपाय
इन राशियों पर भी होगा प्रभाव
मिथुन राशिफल
इस समय आपका किसी विशेष चिंता में कटेगा। आपको अपने धीमी गति से चल रहे कारोबार की चिंता सता सकती है, जिसके कारण आपका किसी कार्य में मन नहीं लगेगा। व्यवसाय के लिए किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं, क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। जीवन साथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकती हैं। आपके द्वारा किसी ऐसे काम को अंजाम दिया जाएगा, जिसके लिए बाद में आपको प्रशंसा मिल सकती है। जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, उन्हें कुछ वक्त रुकना बेहतर रहेगा।
कर्क राशिफल
शनिदेव की कृपा से आपका समय उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपका किसी चल व अचल संपत्ति का मामला चल रहा है, तो उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जाना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार मिल सकता है, जिसके बाद आप छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। पिताजी को यदि पहले से कोई रोग
था, तो उनके कष्टों में भी वृद्धि हो सकती है। आपको यदि किसी कार्य में निवेश करना पड़े, तो दिल खोल कर करें, क्योंकि वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ अवश्य देगा।
सिंह राशिफल
आपका समय मिलाजुला रहने वाला है। यदि आप कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आपकी जीवन साथी आपके प्रति सच्ची निष्ठा से समर्पित नजर आएंगी। आपका कोई धन संबंधित मामला सुलझेगा, जिसके कारण आपको धन लाभ हो सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। आप अपने घर का रेनोवेशन भी करवा सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। बहन के विवाह में आ रही बाधा के लिए आज आप किसी पूजा-पाठ को भी करा सकते हैं।
वृश्चिक राशिफल
आपको अपने धीमी गति से चल रहे कारोबार की चिंता सता सकती है, जिसके कारण आपका किसी कार्य में मन नहीं लगेगा। व्यवसाय के लिए किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं, क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। जीवन साथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकती हैं। आपके द्वारा किसी ऐसे काम को अंजाम दिया जाएगा, जिसके लिए बाद में आपको प्रशंसा मिल सकती है।
धनु राशिफल
शनि का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों को खूब पैसा देगा. उनकी न केवल आय बढ़ेगी, बल्कि रुका हुआ पैसा मिलेगा. निवेश से लाभ होगा. अप्रत्याशित धन लाभ होने के भी प्रबल योग हैं. पार्टनरशिप में काम शुरू करने के लिए अच्छा समय है. करियर में लाभ होगा.
मकर राशिफल
आपका समय लिए व्यस्त भरा रहेगा। आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने में लगे रहेंगे,लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि जो जरूरी कार्य हो उनको प्राथमिकता दें। यदि आप किसी से धन का लेनदेन करेंगे, तो उसमें बहुत सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। जो लोग नई
नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें कोई ऑफर तो मिलेगा, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर होगा। आपका अपने किसी पुराने परिचित से कोई वाद विवाद हो सकता है।
मीन राशिफल
शनि का कुंभ में प्रवेश मीन राशि के जातकों की आय बढ़ाएगा. व्यापारियों को खूब धन लाभ होगा. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. बड़ी डील फाइनल हो सकती है. करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. नौकरी करने वालों को नई जॉब का ऑफर आ सकता है. निवेश के लिए भी समय ठीक है. व्यापारी अपना कारोबार बढ़ाने के लिए निवेश कर सकते हैं. पुरानी बीमारी, विवादित मामलों से निजात मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. WebMorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)