Wednesday, June 7, 2023
Homeदेश/विदेशShare Price: शेयर 20 दिन में हुआ दोगुना ,1 लाख रुपये के...

Share Price: शेयर 20 दिन में हुआ दोगुना ,1 लाख रुपये के करीब पहुंचा इस Share का दाम

Share Price:  भारत में कई लिस्टेड Company हैं. इन कंपनियों में कई अच्छी और बड़ी कंपनियों के शेयर भी शामिल है, जिनके दाम काफी ज्यादा है. वहीं आज हम जिस Company के शेयर के दाम की बात करने वाले हैं, वो इन दिनों लगातार नए हाई बना रहा है और भारत में इस कंपनी के Share के दाम सबसे ज्यादा है. दरअसल, हम जिस कंपनी के शेयर के दाम की बात करने वाले हैं उस Company का नाम एमआरएफ है. MRF Share के प्राइज का आलम अब ये है कि इस कंपनी के एक शेयर काम दाम अब 1 लाख रुपये के करीब पहुंच चुका है.

5 मई 2023 को एमआरएफ के Share  ने अपना All Time  हाई लगाया. इसके साथ ही Share के दाम एक दिन में ही 3 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ गए. आज Share  में 3269.20 अंक (3.44%) की तेजी दिखी, जिसके बाद शेयर ने 98380 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी. इसके साथ ही एमआरएफ के Share  ने एनएसई पर 98974.65 रुपये के स्तर का अपना ऑल टाइम हाई लगाया है.

शानदार प्रॉफिट
वहीं एनएसई पर एमआरएफ के Share  का 52 वीक हाई 98974.65 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 65878.35 रुपये के स्तर का है. पिछले पांच दिन में इस Share  के दाम में 10832 रुपये (12.37%) की दमदार तेजी देखी गई है. बता दें कि एमआरएफ ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और Company  ने का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 162 फीसदी बढ़कर 410.66 करोड़ रुपये हो गया है. शानदार प्रॉफिट के दम पर Share  के दाम में भी तेजी देखने को मिली है.

Stock Market Close: RBI के फैसले से Share बाजार के निवेशकों ने एक दिन में कमाए ₹1.08 लाख करोड़!

ये है बिजनेस
बता दें कि एमआरएफ का Business  टायर बनाने का है. कंपनी भारत की सबसे बड़ी टायर बनान वाली Company   में शामिल है. इसके साथ ही भारत में कारोबार के साथ ही दुनिया के कई सारे देशों में भी एमआरएफ अपने माल को भेजती है, जिससे Company  को मुनाफा होता है.

 

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: