Wednesday, June 7, 2023
HomeTechSim Card: क्या आपको भी चाहिए VIP नंबर,घर बैठ मिलेगा सिम सीधा...

Sim Card: क्या आपको भी चाहिए VIP नंबर,घर बैठ मिलेगा सिम सीधा होगी होम डिलीवरी

Sim Card:  फैंसी और वीआईपी नंबर का चलन मार्केट में तेजी से बढ़ता जा रहा है, दरअसल इन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले अच्छी-खासी रकम खर्च करनी पड़ती थी लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. अब एक टेलीकॉम Company  ऐसी है जो Free में वीआईपी Number  वाले सिम कार्ड अपने ग्राहकों को पर कर रही है और इसके लिए पैसे चार्ज नहीं कर रही है. खास बात यह है कि वीआईपी Number वाले सिम Card  के लिए Home  डिलीवरी भी फ्री में दी जा रही है ऐसे में यूजर्स की चांदी हो जाएगी. आप इस Number  को सीधा अपने घर पर डिलीवर करवा सकते हैं.

ये कंपनी दे रही है VIP सिम कार्ड का Offer 

वोडाफोन आइडिया एक ऐसे Company  है जो अपने ग्राहकों को Free में VIP नंबर अपने घर पर मंगवाने का ऑफर दे रही है. तो अगर आप भी ऐसे Mobile नंबर को घर मंगवाना चाह रहे हैं तो आज हम आपको इसे घर मंगवाने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं. ये नंबर बेहद ही यूनीक होता है और आपको काफी पसंद आएगा. Sim Card:

Khatron Ke Khiladi 13 में बिग बॉस 16 की ये कंटेस्टेंट आएगी नजर

क्या है परचेज करने का प्रोसेस 

इस नंबर को आपको अपने घर मंगवाने के लिए सबसे पहले Company की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, इसके बाद आपको फ्री Fans नंबर चुनने का Option मिलेगा. जब आप Number  चुन लेंगे तब आपको पोस्टपेड या प्रीपेड में से एक Option चुनना पड़ेगा. इसके बाद आपको घर का पता, पिन Code और Mobile नंबर दर्ज करना पड़ेगा. अब आपको OTP से इस प्रक्रिया को पूरा करना होता है और सिम आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है. इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से सिम को घर पर मंगवा सकते हैं, जैसा कि हमने बताया कि आपको Number  चुनने का Option मिलता है तो आप अपनी पसंद का सिम खरीद सकते हैं और कई Option में से पसंद कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: