– नहीं मिल रहा लोगों को हाथियों से छूटकारा
– शासन-प्रशासन ने अब तक खदेड़ने कई उपाय किए लेकिन हुआ विफल
– शादी का चल रहा सीजन इसलिए सड़क में आवागमन अधिक है, लेकिन सुरक्षा के उपाय नहीं
– शाम होते ही 42 गांव के लोग घर में दुबकने हो चुके हैं मजबूर
– जिम्मेदार वन विभाग के अफसर अब क्षेत्र के लोगों के नहीं उठा रहे फोन
– ऐसे में कब कहां घटना घट जाए कहा नहीं जा सकता
यहां यह भी पढ़िए http://पत्नी के सामने पति को पटककर मार डाला
- सिरपुर क्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर हाथियों का झुंड पहुच गया है। इस क्षेत्र में रहने वाले 42 गांव के लोग दहशत में हैं।
- शासन-प्रशासन की ओर से अब तक हाथियों को खदेड़ने लाखों रुपए खर्च किया जा चुका है
- लेकिन इस क्षेत्र से हाथियों का झूंड जाने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बीती रात इनके खेतों को किया नुकसान
- पीढ़ी के पंकज चन्द्राकर, शत्रुघन साहू, गैद लाल साहू के धान के फसल को नुकसान पहुंचाया
- इसके अलावा 10 हाथी बच्चा सहित लहंगर के हेमकुमार निषाद, हिरामन निषाद, चैत्रराम ध्रुव के धान के फसल को नुकसान पहुंचाया।
- ग्राम अछोला में 20 हाथियों के झुंड ने किसान टीकम लाल साहू के फसल को चौपट कर दिया। जब किसान ने खेत से हाथी को भगाने के लिए फारेस्ट विभाग को फोन लगाया तो अफसरों ने फोन नहीं उठाया।