महासमुंद। सॉप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन उठ जाता है। ऐसे में कोई कार्यालय या घर में 8 फीट का लंबे सॉप घुस जाए तब तो वहां कदम रख पाना भी मुश्किल है। ऐसा ही कुछ माजरा छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित भाजपा कार्यालय में देखने को मिला। यहां 10 दिन से हडकंप मचा रखें सॉप आज पकड़ में आया। तब कही भाजपा नेताओं ने राहत की सांस ली।
आज शाम लगभग 7.00 बजे प्रदीप चन्द्राकर ने विकास शर्मा को फोन लगाया ,जिसके बाद विकास शर्मा ने अंधेरे में आधे घंटे ढूंढने के बाद उसे पकड़ने में सफल रहे…सांप के पकड़े जाने पर महासमुन्द के भाजपा जनों ने राहत की सांस ली है। विकास शर्मा ने बताया कि आठ फुट लंबा यह सांप रैट स्नैक या धामन या धमना सांप या असोढिया सांप कहते है ,यह अहानिकर है पर इसके बड़े आकर के कारण यह लोगों को डरावना लगता है…चूहों की प्रजाति को नियंत्रित करने के साथ यह किसानों का बहुत बड़ा हितैषी सांप है क्योंकि अपने बड़े आकार के कारण यह बड़े बड़े चूहों का शिकार करता है।
फिर एक बार बुंदेली चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने अजगर सांप का किया रेयूस्क्यू देखें वीडियो..