होम

Snake In Helmet: बारिश में रहे सावधान ,कही आपकी हेलमेट के अंदर से भी न निकल जाये साप

webmorcha.com

Snake In Helmet: Social Media  पर आए दिन कोई न कोई Video  वायरल होते रहते हैं, लेकिन एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए. गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट लगाना बेहद ही जरूरी है, लेकिन क्या आप Helmet लगाते वक्त यह Notice करते हैं (Snake In Helmet)कि कहीं उसके अंदर कुछ छिपा तो नहीं हुआ है. अगर नहीं करते तो जो वीडियो हम दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे. बारिश के दिनों में आपको अपने Helmet के अंदर जरूर जांच करना चाहिए, क्योंकि ऐसे मौसम में न सिर्फ छोटे-मोटे कीड़े मकौड़े बल्कि छोटे सांप भी आकर जगह ले लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलता.

बारिश में जरा ध्यान से लगाएं Helmet 

इंटरनेट पर वायरल होने वाले एक Video  ने लोगों के होश उड़ा दिए. जी हां, बारिश के दिनों में घर के बाहर रखे हेलमेट में एक छोटा सांप आकर बैठ गया. (Snake In Helmet) लोगों को यह नहीं समझ आया कि आखिर यह छोटा सांप हेलमेट में आकर कैसे बैठ सकता है. (Snake In Helmet) दरअसल, बारिश के मौसम में सांप गर्म जगह खोजते हैं बैठने के लिए और अगर कोई कोना मिल जाता है तो वह चुपचाप आकर बैठ जाते हैं.

जब भी आप Helmet  लगाएं तो यह जरूर सुनिश्चित करें कि उसके अंदर कुछ ऐसी चीज न हो जिससे आपको नुकसान पहुंच जाए. वायरल होने वाले इस Video  में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हेलमेट के अंदर से चिमटा के जरिए छोटे से सांप को बाहर निकालता है.

King Cobra: कोबरा ने करवाया Photo Shoot, कैमरा देख दिए धांसू पोज, बड़ी-बड़ी मॉडल हो जाए फेल!

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights