होम

Snake Romance: अपने इंसानों का रोमांस तो देखा ही होगा यहाँ देखिये सांपों का रोमांस , जिसने भी देखा..देखता रह गया

webmorcha.com

Snake Romance: आपने सांपों की बहुत सारी तस्वीरें या वीडियो देखे होंगे. लेकिन कभी दो सांपों को लिपटते हुए, रोमांस करते हुए नहीं देखा होगा. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया जब दो सांप आपस में ऐसे लिपट गए कि उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. दोनों सांप बहुत देर तक Romance करते रहे, आखिरकार उन दोनों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया.

दरअसल, यह घटना राजस्थान के भीलवाड़ा की है. Media रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के भीलवाड़ा में दो सांपों के एक-दूसरे से लिपट-लिपटकर Romance की कुछ Photo सामने आई हैं. जिसमें वो बेहद प्यार से आलिंगन करते दिख रहे हैं. घटना भीलवाड़ा के पास बड़ी हरणी गांव की है जहां सांप के जोड़े दिखाई दिए. ग्रामीणों को पता चला तो उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

सांपों के मिलन का यह नजारा जिसने भी देखा, देखता रह गया.

जब इस बात की सूचना वन विभाग को पड़ी तो मौके पर पहुंची Team ने दोनों सांपो को रेस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया.

King Cobra: सफेद रंग का कोबरा सांप लोगों के होश उड़ गये, देखें ये हैरान कर देने वाला Video

भीलवाड़ा वन विभाग के अनुसार इन्हें इंडियन रैट स्नेक जिसे स्थानीय लोग धामन सांप भी कहते है.

इस प्रजाति के सांप की लम्बाई 10 से 12 फीट तक होती है.

सांप विशेषज्ञों का कहना है कि सांपों में प्रणयकाल दो महीने का रहता है.

ये अप्रैल व मई महीने में आमतौर पर मेटिंग करते नजर आते हैं.

इसे कई लोग दो सांपों की लड़ाई समझ लेते हैं.

इनकी मेटिंग करीब 3 घंटे तक चलती है.

इसलिए यह सुनसान व सुरक्षित स्थान ढूंढने के बाद ही मेटिंग करते हैं.

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights