Snake Yawn: सांपों के बारे में लोग हमेशा ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं. सांप का जिक्र होते ही एक डर अपने आप जहन में घर कर जाता है. कई सांप जहरीले होते हैं, जिनके काटने से इंसान की मौत तक हो जाती है. कुछ सांप जहरीले नहीं होते, इसके बावजूद लोग उनसे डरते हैं. Snake के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिसे कम ही लोग जानते हैं. सांप जम्हाई भी लेते हैं. ये कम ही लोग जानते होंगे. आइये आपको दिखाते हैं सांप के जम्हाई लेने का Video.
यहां हम आपको ऐसा Video दिखाएंगे जिसमें एक सांप को खुले मुंह से जम्हाई लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को टेरिफायिंग नेचर @TerrifyingNatur ने Share किया है और Caption में लिखा है, “क्या आपने कभी सांप को जम्हाई लेते देखा है?”
Cobra Snake: 11 हजार फीट की ऊंचाई पर Pilot के सामने फन उठाकर खड़ा हो गया कोबरा, फिर क्या हुआ?
आइये आपको बताते हैं सांप के बारे में कुछ रोचक तथ्य.
सांप शर्मीले और गुप्त होते हैं
और वे लड़ने नहीं जाते हैं या किसी को काटते नहीं हैं
क्योंकि वे आक्रामक नहीं होते.
वे जरूरत पड़ने पर केवल शिकार करते हैं
जब उन्हें अपने लिए खतरा दिखाई देता है.
सांपों की लगभग 3,000 विभिन्न प्रजातियां हैं. उनमें से मोटे तौर पर 600 जहरीले हैं,
लेकिन केवल 200 ही इंसानों को महत्वपूर्ण चोट पहुंचाने या मारने में सक्षम हैं.
सांप अपनी जीभ से सूंघते हैं और यह भी जान लेते हैं कि गंध किस दिशा से आ रही है.
Have you ever seen a snake yawn? pic.twitter.com/zgbYJhtYVs
— Terrifying Nature (@TerrifyingNatur) May 2, 2023