Wednesday, June 7, 2023
Homeकोमाखानकभी जिला अघ्यक्ष को कलेक्टर कहा तो कभी नेता बनने कॉलर पकड़ने...

कभी जिला अघ्यक्ष को कलेक्टर कहा तो कभी नेता बनने कॉलर पकड़ने की दी सलाह, अब यू-टर्न

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। कभी चना को चखना कहा तो कभी जिला अध्यक्ष को जिले का कलेक्टर बताया। अब हद हो गई कि देश के नवनिहाल को यह कह रहे हैं कि नेता बनना है तो कलेक्टर एसपी के कॉलर पकड़ों। क्या? देश की शिक्षा और कांग्रेस पार्टी की दिशा इसी ओर परंपरागत तरीके से चल रहा है। लेकिन, अब नेताजी ने यू-टर्न लेते हुए अपने ही वायरल वीडियो को झूठा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने मीडिया को ही भ्रामक तोड़-मरोड़कर पेश करने की साजिश बताया है।

मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर दिया गया। कवासी ने राजधानी में अपने उस बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके कहने का ऐसा उद्देश्य ही नहीं था, जैसा की बताया जा रहा है । कवासी ने कहा कि उन्होंने बच्चों से कहा था कि खूब मेहनत करो, पढ़ाई करो, जनता की सेवा करो, जनता की लड़ाई कलेक्टर-एसपी के सामने भी लड़ो तभी बड़े नेता बनोगे। लेकिन उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश कर दिया गया, इसकी वो निंदा करते हैं। आपको बता दें कि कल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बच्चों को कवासी ये कहते हुए नजर आ रहे थे कि अगर बड़े नेता बनना है तो कलेक्टर-एसपी का कॉलर पकड़ो।

हालांकि ये वीडियो 5 सितंबर यानि शिक्षक दिवस का बताया जा रहा है, जो कल वायरल हो गया था। कवासी ने आज अपने बयान से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि “कई बच्चे बोलते हैं, डाक्टर-इंजीनियर बनेंगे, कई बच्चे बोलते हैं हम नेता बनेंगे, हमसे भी एक बच्चा पूछा, आप इतना बड़ा नेता कैसे बन गये, जो तेंदूपत्ता तोड़ा, मुर्गा लड़ाई करता था, आपके जैसा बड़ा नेता कैसे बन सकते हैं। तो हम बोले पढ़ाई करो, समाज सेवा करो, जनता की भलाई करो, पानी-सड़क के मुद्दे पर कलेक्टर-एसपी के सामने जनता की मांगों के लिए लड़ों लेकिन मेरी बात को तोड़-मरोड़ के पेश कर दिया गया, हम इसकी निंदा करते हैं।

हमसे जुड़िए…

https://twitter.com/home

https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn

https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks

https://webmorcha.com/

https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/

9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: