Wednesday, June 7, 2023
Homeदेश/विदेश75 rupee coin: जल्द हाथों में होगा 75 रुपए का सिक्का, इस...

75 rupee coin: जल्द हाथों में होगा 75 रुपए का सिक्का, इस सिक्के में नए संसद भवन की होगी

75 rupee coin: संसद के नए भवन का उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी 28 मई को करेंगे. इस मौके पर 75 रुपए का स्मारक सिक्का ढाला जाएगा. संसद भवन के शुभारंभ के मौके को चिह्नित करने के लिए मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. सिक्के पर संसद परिसर और नए संसद भवन की छवि होगी. वीत्तिय मंत्रालय की तरफ से बयान के मुताबिक, 75 रुपये का सिक्का 44 MM के व्यास के साथ गोलाकार होगा.

चार धातुओं से का है ये सिक्का

सिक्का चार धातुओं से मिलकरतैयार होगा. इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जस्ता होगा. संसद परिसर की छवि के नीचे वर्ष ‘2023’ अंकित होगा. PM मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में कम से कम 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं 20 विपक्षी दलों ने कार्यक्रम के बहिष्कार का फैसला किया है.

नौतपा: अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम, महासमुंद, रायगढ़, बिलासपुर में लू जैसे हालत

समारोह में ये पार्ट‍ियां

सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) के 18 सदस्यों के अलावा, BJP समेत सात गैर-एनडीए दल इस समारोह में शामिल होंगे. आपको बता दें BSP, शिरोमणि अकाली दल, जनता दल (सेक्युलर), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), वाईएसआर कांग्रेस, बीजद और टीडीपी ऐसे गैर एनडीए दल हैं, जिनके इस समारोह में उपस्थित होने की उम्मीद है.

विपक्षी दलों ने PM मोदी पर साधा निशाना

विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि उनकी सरकार के अहंकार ने संसदीय प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि मोदी जी, संसद जनता द्वारा स्थापित लोकतंत्र का मंदिर है. राष्ट्रपति का पद संसद का प्रथम अंग है. आपकी सरकार के अहंकार ने संसदीय प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है.

ऐसा होगा 75 रुपये का सिक्का

संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर जारी होने वाला 75 रुपये का सिक्का 35 ग्राम का होगा. इसमें 50 फीसदी चांदी, 40% कॉपर, 5% जिंक और 5% निकल होगा. इसके ड‍िजाइन की बात करें तो सिक्के के एक तरफ अशोक पिलर बना होगा और इसमें नीचे की तरफ 75 रुपये लिखा होगा.

https://www.facebook.com/webmorcha

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: