रायपुर. छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह को कानून का मसौदा तैयार करने शीघ्र समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं. यह समिति एक महीने के भीतर नए कानून का मसौदा तैयार कर शासन को देगी. डॉक्टरों और विभिन्न चिकित्सा संघों द्वारा अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के संबंध में कानून बनाने की मांग समय-समय पर आती रही है. छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न स्थानों में डॉक्टरों पर हुए हमले के मद्देनजर सरकार इस संबंध में कानून बनाने की त्वरित पहल कर रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित समिति द्वारा मसौदा तैयार कर लेने के बाद इस संबंध में विशेष कानून बनाने विधानसभा के आगामी सत्र में विधेयक पेश किया जाएगा.
http://चंद्रयान-2 : चांद पर इसरो ने खोज निकाला विक्रम लैंडर, संपर्क की कोशिशें जारी
सिंहदेव ने किया डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में कैंसर मरीजों के लिए अत्याधुनिक एक्स-रे जांच मशीन का शुभारंभ
रायपुर. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में स्थित क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में कैंसर मरीजों के लिए अत्याधुनिक एक्स-रे जांच मशीन डी.आर.(डिजिटल रेडियोग्राफी) सिस्टम का लोकार्पण किया. सिंहदेव ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा हर संभव पहल की जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां आज स्थापित अत्याधुनिक मशीन डिजिटल एक्स-रे से शरीर के अंगों की छवि बहुत कम समय में प्राप्त की जा सकती है. यह मशीन मरीजों के तुरंत जांच और इलाज में बेहतर साबित होगी. सिंहदेव ने यह भी बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में इस मशीन को मिलाकर कुल तीन अत्याधुनिक एक्स-रे जांच मशीन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इससे मरीजों को बिना परेशानी के तत्परता से जांच की सुविधा उपलब्ध होगी.
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks