PM MODI के सम्मान में दिए गए State Dinner में भारत और विश्वजगत की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इनमें Reliance Industries के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ शामिल हुए।
400 हस्तियों को किया गया था invite
इस स्टेट डिनर में करीब 400 लोग शामिल थे। अगर Guest की बात करें तो प्रमुख मेहमानों में एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के साथ ही आनंद गिरिधरदास, सत्या नडेला और अनु नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, सलमान अहमद आदि भी शामिल थे। इसके अलावा Kiran Ahuja, अमेरिका के प्रोटोकॉल चीफ रूफस गिफोर्ड (PM MODI)
रीम एकरा और डॉ. निकोलस तब्बल, माला अडिगा, लॉयड ऑस्टिन, एप्पल के सीईओ टिम कुक, तरुण छाबड़ा, कमला हैरिस, मारिया ग्राज़िया चिउरी, रौनक देसाई और डॉ. बंसारी शाह, (PM MODI)
माइकल फ्रोमैन, नैन्सी गुडमैन, एरिक गार्सेटी, मेरिक गारलैंड, अटॉर्नी जनरल, अमेरिकी न्याय विभाग और लिन रोसेनमैन गारलैंड, कर्स्टन गिलिब्रैंड और अन्य लोग इस गेस्ट लिस्ट में शामिल थे।