Homeछत्तीसगढ़CG कारोबारियों में हडकंप, GST ऑनलाइन रिटर्न में गड़बड़ी, प्रदेश के 250...

CG कारोबारियों में हडकंप, GST ऑनलाइन रिटर्न में गड़बड़ी, प्रदेश के 250 व्यापारी निशाने पर!

रायपुर। फर्जी रजिस्ट्रेशन से टैक्स चोरी और शैल कंपनियों से फर्जी बिल जारी करने वाले कारोबारियों पर छापेमारी प्रारंभ हो गई है। सेंट्रल और स्टेट GST के अफसर ऐसे कारोबारियों के ऑफिस, गोदाम और उद्योगों में छापा मार रहे हैं। बहरहाल, इन सभी जगहों से दस्तावेजों को जब्त किया जा रहा है।

अफसरों का कहना है कि जांच के बाद पेनाल्टी वसूल करने के साथ ही मामले दर्ज किए जाएंगे। GST अफसरों ने ऐसे 250 से अधिक कारोबारियों की पहचान कर ली है। इनके ऑनलाइन GST रिटर्न में भारी गड़बड़ी मिली है। इसी सूची के आधार पर ही रायपुर सहिम कई जिलों में छापामार अभियान चलाया जा रहा है।

फर्जी कंपनियों, फर्मों और कारोबारियों को पकड़ने के लिए देशभर में पहली बार एक साथ विशेष जांच अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 16 मई से 15 जुलाई तक जारी रहेगा। इसमें केंद्रीय व स्टेट GST टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। अभियान में पकड़े गए टैक्स चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करेंगे।

विरोध शुरू, CA एसोसिएशन ने भी की शिकायत

GST विभाग के इस अभियान का कई जगहों पर विरोध भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इंकम टैक्स और CA एसोसिएशन ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अभियान के नाम पर कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है। रिटर्न की छोटी-छोटी खामियों को लेकर पूरे दस्तावेज ही जब्त किए जा रहे हैं। इस मामले में स्टेट और सेंट्रल विभाग के आयुक्त से मुलाकात भी की गई है। हालांकि अफसरों ने यह साफ कर दिया है कि यह अभियान अपने तय तारीख तक जारी रहेगा।

120 करोड़ की चोरी पहले ही पकड़ चुके

GST अफसरों ने फर्जी रजिस्ट्रेशन कर इनपुट क्रेडिट टैक्स का फायदा लेने वाले कारोबारियों पर पिछले साल भी जबर्दस्त कार्रवाई की थी। पिछले आठ महीने में इस तरह का फायदा लेने वाली 100 से ज्यादा फर्मों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है। इन मामलों में 120 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी भी पकड़ी गई है। सेंट्रल एक्साइज एंड GST के प्रधान आयुक्त अतुल गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो कारोबारी साफ कारोबार कर रहे हैं।

चैंबर ऑफ कामर्स ने कहा- घबराएं नहीं

GST विभाग की इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ चैंबर ने कारोबारियों से कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। यह रुटीन जांच है। इसके असर कारोबार पर नहीं होगा। कारोबारी अपने सभी दस्तावेज साथ रखें। कई जगहों पर कुछ असामाजिक लोग भय का माहौल तय कर रहे हैं। इसलिए किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। इस संबंध में GST आयुक्त अतुल गुप्ता से भी मुलाकात हो गई है। इस जांच में वही लोग प्रभावित होंगे जिन्होंने फर्जीवाड़ा किया है। सभी व्यापारी मदद करें।

रायपुर: सेंट्रल GST ने 3 कंपनियों की 51 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, 2 गिरफ्तार

https://www.facebook.com/webmorcha

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: