हुनर दिखाने का जोरदार मौका
छत्तीसगढ़ के कई जिले से होंगे प्रतिभागी
महासमुंद.
प्लेश बाक्स प्रसेटेंशन की ओर से 3 मई को बरोंडा चौक डीपीएस स्कूल में रंगारंग सिंगिग और डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। अब तक इसके ऑडिशन भिलाई, धमतरी, जगदलपुर, बिलासपुर तथा रायपुर में आयोजन कर चुका है।
आपके शहर सिंगिंग और डांस प्रतियोगिता 3 मई गुरुवार को होने जा रहा है।
- प्रतियोगिता का आयोजन 12 बजे से 4 बजे तक होगा
- जीतने वाले प्रतिभागी को कुल 20 हजार का इनाम मिलेगा
मिलेगी यह सुविधा
- फ्री म्यूजिक क्लास, इसके लिए रजिस्ट्रेशन फ्री
- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए
- Solo : 200 रुपए तथा gruop डांस के : 350 रुपए एंट्री फीस देना होगा।
- यहां ऑडिशन होने के बाद 5 मई को रायपुर में मेगा शो होगा, उसके बाद फाइनल मुकाबला