महासमुंद. सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति कचहरी चौक महासमुंद द्रारा श्री रामनवमी के पावन पर्व पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। दोपहर 12 बजे रामजन्मोत्सव मनाया जावेगा इस अवसर पर आतिशबाजी की जावेगी, पश्चात पंजरी प्रसाद का वितरण किया जावेगा, संध्या 07 बजे से 08 बजे तक सम्पूर्ण भारत वर्ष ही नही अपितु विश्व मे भी एक ही तिथि व एक ही समय मे श्री रामनवमी के पावन पर्व पर श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक महापाठ का आयोजन रखा गया इसी तारतम्य में महासमुंद मंदिर समिति द्रारा इस वर्ष दसम साल दसम अनुष्ठान के रूप में श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक महापाठ का आयोजन रखा गया है पस्चात रात्रि 08 बजे महाआरती होगी तथा प्रसाद वितरण किया जावेगा । उक्त जानकारी मंदिर समिति के सचिव भरत सिंह ठाकुर ने देते हुए समस्त धर्मप्रेमी देवियो व सज्जनों से इस पुण्यदायीं कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अंनत पुण्य संचित करने की अपील की है