कोरिया. जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। वायरल वीडियो कोरिया के बड़वाही कन्या आश्रम के छात्रावास का है, जिसमें छात्रावास में रह रही एक महिला को एक युवक घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, यह युवक बड़वानी कन्या आश्रम के छात्रावास की अधीक्षिका सुमिला सिंह के पति रंगलाल सिंह है। वीडियो में रंगलाल ने जिस महिला के साथ ऐसा कर रहा है वह छात्रावास की सफाईकर्मी है, जिसने कुछ दिनों से अपने तीन माह के नवजात के साथ छात्रावास में रह रही थी।
यहां पढ़ें : http://महाराष्ट्र : यात्री बस और ट्रक की टक्कर 15 की मौत, 35 घायल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि रंगलाल पहले तो महिला के बच्चे को कपड़े में लपेटकर जमीन पर रख देता है और उसके बाद महिला से कमरा खाली करने को कहता है. जब महिला ने कमरा खाली करने से मना कर दिया तो पहले तो रंगलाल ने उसके साथ बदसलूकी की और बाद में उसे घसीटते हुए कमरे से बाहर निकाल दिया. वीडियो सामने आने के बाद स्कूल अधीक्षिका सुनिला सिंह और उसके पति रंगलाल सिंह पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जा सकता है।
आरोपी फरार है और अधीक्षिका का भी पता नही चल रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ललित शुक्ला ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले के उजागर होने के बाद कन्या आश्रम की अधीक्षिका व उसके पति रंगलाल सहायक शिक्षक को कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने विधायक गुलाब कमरो के निर्देश के बाद निलंबित कर दिया है
http://VIDEO : फिल्म छिछोरे का पहला गाना ‘फिकर नॉट’ रिलीज, सुशांत और श्रद्धा का दिखा मजेदार अंदाज
नीचे देखें वीडियो
#WATCH Chhattisgarh:Ranglal Singh,husband of School Superintendent Sumila Singh misbehaved with a cleaner at Barwani Kanya Ashram in Korea, after she took shelter at students' hostel with her 3-month-old baby.Police says,“FIR filed.Probe on.Accused will be arrested soon.” (18.08) pic.twitter.com/NFayVvh8GZ
— ANI (@ANI) August 19, 2019
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks