बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अंधविश्वास ने मां-बेटे के रिश्ते को खून से रंग दिया। चकरभाठा थाना क्षेत्र में बेटे ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को शक था कि उसकी मां बच्चों पर जादू-टोना करवा रही है।
बैगा की बात में आया बेटा
पुलिस के मुताबिक आरोपी विष्णु केंवट पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। उसके बच्चे बीमार रहते थे, लेकिन इलाज कराने की बजाय वह बार-बार बैगाओं और वैधों के पास जाता रहा। इसी दौरान एक बैगा ने उसे भड़काया कि बच्चों की बीमारी की वजह उसकी मां है, जो जादू-टोना करवा रही है।
हत्या के बाद थाने में किया आत्मसमर्पण
गुस्से में आकर विष्णु ने शुक्रवार देर रात कुल्हाड़ी से अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार किए और मौके पर ही उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद वह सीधे चकरभाठा थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रायपुर में भी अंधविश्वास से हत्या, दो भाई गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र से भी जादू-टोने के शक पर हत्या का मामला सामने आया। यहां दो सगे भाइयों ने महिला पद्मा यादव (पति – जगदीश यादव) की पत्थर पटककर हत्या कर दी।
घर में अकेली थी महिला
पुलिस के अनुसार महिला हत्या के समय घर में अकेली थी। आरोपियों ने पहले उससे मारपीट की और फिर पत्थर पटककर उसकी जान ले ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और जांच के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
राजू यादव, पिता स्व. नेतराम यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13 खरोरा, जिला रायपुर
जीवन यादव, पिता स्व. नेतराम यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13 खरोरा, जिला रायपुर
पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 324/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/








