कल से सूर्य देव बदल रहे चाल, इन्हें मिलेगी सफलता, ये रहे अलर्ट

Sun Transit 2023: इस बुधवार को मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे सूर्य देव, 15 मार्च 2023 से ग्रहो की युति: ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. वहीं गुरु साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं. इस समय गुरु अपनी राशि मीन में हैं. वहीं 15 मार्च की सुबह सूर्य भी गोचर (sun transit) करके मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस तरह गुरु की राशि मीन में सूर्य और गुरु की युति बनेगी. सूर्य-गुरु युति का बड़ा असर सभी राशि वालों पर पड़ेगा. वहीं कुछ राशि वालों के लिए सूर्य गोचर से बन रही ये युति बेहद शुभ फल देगी.

सूर्य गोचर से इन राशियों को मिलेगा तगड़ा लाभ

वृषभ राशि: सूर्य गोचर (sun transit) वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. आर्थिक लाभ के योग बनेंगे. बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. पदोन्‍नति, नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. निवेश से लाभ होगा. पुराना पैसा मिल सकता है. नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं.

कर्क राशि: सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश करने से आपके लिए अनुकूल स्थितियां बनेंगी. विदेश में नौकरी या बसने का सपना पूरा हो सकता है. अगले एक माह में आप जो भी काम योजनाबद्ध तरीके से करेंगे, उसमें सफलता प्राप्त हो सकती है. वाद-विवाद के मामले भी आपके पक्ष में रहेंगे।

वृश्चिक राशि: सूर्य गोचर (sun transit) से बन रही सूर्य-गुरु युति वृश्चिक राशि वालों को बहुत लाभ पहुंचाएगी. इन जातकों को करियर में प्रगति मिलने के योग हैं. धन लाभ होगा, आय बढ़ेगी. खासतौर पर शिक्षा से जुड़े जातकों को लाभ होगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

Chanakya Niti : शादीशुदा मर्दों को क्यों पसंद आती है पराई स्त्री, ये है बड़ी वजह

धनु राशि: के जातकों के लिए भी यह सूर्य गोचर काफी शुभ माना जा रहा है. इस दौरान धनु राशि के लोगों की किस्मत चमक सकती है. नौकरी और व्यापार में सफलता हाथ लगेगी. पुराने कोर्ट कचहरी के मामलों में राहत मिलेगी. स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. इस दौरान नई नौकरी मिलने का योग बन रहा है.

मकर राशि: किसी कार्य के सिलसिले में यात्रा हो सकती है. सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए यह समय अच्‍छा है. प्रमोशन-ट्रांसफर हो सकता है. व्‍यापार में लाभ होगा.

कुंभ राशि: सूर्य गोचर (sun transit) कुंभ राशि वालों को एक महीने तक खूब लाभ देगा. अपनी वाणी की दम पर काम बनाएंगे. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. परिवार के साथ अच्‍छा समय बीतेगा. पुरानी समस्‍याएं दूर होंगी.

मीन राशि: सूर्य (sun transit) का राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए भी बहुत शुभ है. कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है. तरक्‍की मिलने के योग हैं. लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी.

इन राशियों को रहना होगा अलर्ट

मेष राशि

सूर्य के गोचर (Surya Gochar 2023) होने से आपके बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं. पढ़ाई कर रहे छात्रों में आत्मविश्वास की कमी हो सकती है. उन्हें पढ़ाई पर फोकस रखने में दिक्कत होगी. जीवनसाथी के साथ गलतफहमी और अहंकार की वजह से आपका विवाद या टकराव हो सकता है, जिससे रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती हैं. आपको इलाज पर ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है.

मिथुन राशि

सूर्य के राशि परिवर्तन (Surya Gochar 2023) की वजह से आपके घर का माहौल कड़वाहटपूर्ण हो सकता है. परिवार के लोगों में विचारों का मतभेद और अहंकार हो सकता है. जिससे घर का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ सकता है. आप अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं. उन्हें कोलेस्ट्रॉल, हार्ट और ब्लड प्रेशर की दिक्कत परेशान कर सकती है. इस स्थिति से निजात पाने के लिए रोजाना तांबे के बर्तन से सूर्य को जल अर्पित करें.

कन्या राशि

सूर्य के मीन राशि में गोचर (Surya Gochar 2023) होने से आपके वैवाहिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ आपका अनावश्यक विवाद हो सकता है, जिससे बात अलगाव या तलाक तक भी पहुंच सकती है. आपको शांत भाव से सब चीजों का हल ढूंढना होगा. जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखना होगा, उससे कड़वी आवाज में बोलना, तर्क-वितर्क और अनावश्यक बहसबाजी से बचें. आप खुद भी हाई बीपी और माइग्रेन का शिकार हो सकते हैं.

सिंह राशि

सूर्य का 8वें भाग में गोचर आपके लिए मुश्किलों भरा हो सकता है. इससे आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं. आपको ससुराल पक्ष से भी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, जिनका आपको समझदारी और सब्र के साथ समाधान निकालना होगा. आप अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें. आपको सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होगी. आंख, दिल और हड्डियों से जुड़ी तकलीफ परेशान कर सकती है.

तुला राशि

सोच-समझ बात करें, नहीं तो मुश्किल में पड़ जाएंगे. आपके प्रयास पुराने काम भी पूरे करेंगे. विरोधियों पर नजर बनाए रखें. निजी जिंदगी पर भी ध्‍यान दें.

https://www.facebook.com/webmorcha

2850 करोड़ की संपत्त‍ि के मालिक हैं Salman Khan, फिर भी 1BHK फ्लैट में रहते हैं Anupama 7 Shocking Twists: काव्या को छोड़ अनुपमा को प्रपोज करेगा वनराज, माया के पास जाएगा अनुज IPL 2023 : एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK का सबसे बड़ा दुश्मन, ठोक दिए इतने सारे रन Hansika Motwani’s mother demanded Rs 5 lakh for every minute the groom’s family was late at the wedding Porn clip played on crowded Patna junction TV screens for 3 minutes