बागबाहरा। एक दिवसीय जिलास्तरीय लोकसुराज अभियान नर्रा में शिविर हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रीतम सिंह दीवान, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष अल्का नरेश चंद्राकर, पूर्व मंडी अध्यक्ष तथा जनपद सदस्य तेजन चंद्राकार, जनपद सदस्य उमेश जैन, सरपंच नर्रा लीलाबाई पटेल, सरपंच राटापाली राजेश त्रिपाठी, सरपंच प्रतिनिधि बिंद्राबन लुभेश्वर पांडे, सरपंच पंडरीपानी लता जनक पांडे, सरपंच झिटकी डीकुमार चौरे, सरपंच परसूली, सोसायटी अध्यक्ष हेमसागर पटेल, दिलीप गुप्ता, विजयशंकर निगम, तामेश्वर पटेल, ललित पटेल, मुबारक अली खान उपस्थित रहे।
लोकसुराज अभियान में जनपद सदस्य उत्तम राणा ने कहा बिंद्राबन में तालाब भरने के लिए बोर खनन एवं राटापाली नदी से बोर खनन कर गांव तक पानी के लिए शिविर में पहुंचे एसडीएम के मांग रखी।
7 दिवस के भीतर होगी बोर खनन
0 अनुविभागीय अधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि 7 दिन के भीतर बोर खनन करवाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा राटापाली आश्रित ग्राम बेहराभाटा में भी तालाब में बोर खनन कर पानी भरने का आवेदन दिया गया।