Homeदेश/विदेशविदेशी जमीन पर भारत की सबसे बड़ी जीत, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज...

विदेशी जमीन पर भारत की सबसे बड़ी जीत, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया

एंटीगुआ। भारत ने दो टेस्ट की सीरीज के पहले टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हरा दिया। रनों के अंतर से विदेशी जमीन पर यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। रहाणे ने मैच में 10वां शतक लगाया। रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 343 रन बनाए थे। इसके बाद भारत को कुल 418 रन की बढ़त हासिल हुई थी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रन का लक्ष्य मिला था।

यहां पढ़ें : http://पति के ज्यादा प्यार और स्नेह से परेशान पत्नी ने मांगा तलाक, बोली- कभी झगड़ते ही नहीं

इसके जवाब में कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 100 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। विदेशी धरती पर टीम इंडिया ने इससे पहले वर्ष 2017 में श्रीलंका को 304 रन से हराया था और अब इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज को 318 रन से हराकर नया रिकॉर्ड बना लिया।

http://अगले 48 घंटें में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

419 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से जो लड़खड़ाई तो वह उबर ने सकी. पहले जसप्रीत बुमराह ने क्रैग ब्रेथवेट (1) को पंत के हाथों कैच कराया और उसके बाद चौथे ओवर में जॉन केम्पबेल (7) को बोल्ड कर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी. इसके बाद ईशांत ने ब्रूक्स को एलबीडब्ल्यू कर वेस्टइंडीज का स्कोर 10 रन पर तीन विकेट कर दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिरते रहे. केवल केमार रोच ही सबसे ज्यादा 38 रन बना सके. उनके अलावा रोस्टन चेस (12) और कमिंस (19) ही दहाई के आंकड़े को छू सके. इसके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा के स्कोर पर नहीं पहुंच सका.

[wds id=”1″]

हमसे जुड़िए…

https://twitter.com/home

https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn

https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks

https://webmorcha.com/

https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/

9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

%d bloggers like this: