प्रेमी ने बुर्का पहनने डाला दबाव, किशोरी ने की आत्महत्या

प्रेमी ने बुर्का पहनने डाला दबाव

सरगुजा। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसका नाबालिग प्रेमी लगातार उस पर दबाव बना रहा था, जिससे तंग आकर उसने फांसी लगा ली।

जानकारी के अनुसार, मृतका सलका गांव की रहने वाली थी और उदयपुर में किराए पर रहकर कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से एक मुस्लिम नाबालिग के साथ प्रेम संबंध में थी।

परिजनों का आरोप है कि लड़का उसे बुर्का पहनने के लिए मजबूर करता था और हिंदू धर्म के पूजा-पाठ में शामिल होने पर उसे प्रताड़ित करता था। दो दिन पहले भी आरोपी नाबालिग ने मृतका के साथ मारपीट की थी। इसी दबाव और उत्पीड़न से परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

फिलहाल पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।

रायगढ़ हत्याकांड: पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या, बरामद हथियार और रिश्तेदारों पर जांच का फोकस

ये भी पढ़ें...

Edit Template