बिलासपुर। सिरगिट्टी थाने में भीषण आग लग गई, आग लगने की वजह से थाना परिसर में रखे हजारों बाइक जल गए । हालाकिं आग कैसे लगी अभी तक ये स्पष्ट नहीं पो पाया है।बताया जा रहा है कि सिरगिट्टी थाना परिसर में रखे वाहनों में आग के कारण धुआं निकलने लगा। आग तेजी से फैली और एक के बाद एक कई वाहनों को चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग के कारण एक हजार से बाइक जलकर खाक हो गए। आग इतनी भीषण थी कि इसे अब तक बुझाया नहीं जा सका है।
0 अग्निशमन वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश लेकिन बाइकों को नहीं बचाई्र हालांकि अन्य जगहों पर अाग को फैलने से रोक लिया गया है।
0 पुलिस के मुताबिक देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही सभी थानों के जब्त वाहनों को सिरगिट्टी थाने में शिफ्ट किया गया था।
0 आग इतनी भीषण और विकराल थी कि इससे उठ रहा काला धुआं बहुत दूर से दिखाई दे रहा था। वाहन भी कंडम हालत में थे और कई वाहनों में पेट्रोल होने के कारण भी आग तेजी से फैली।