Thursday, June 1, 2023
Homeक्राइमसावधान पुलिस है अलर्ट! शराब पीकर शोर मचा रहे 6 लोगों को...

सावधान पुलिस है अलर्ट! शराब पीकर शोर मचा रहे 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुलेआम शराब पीना गैरकानूनी

महासमुंद. शराब पीकर खुलेआम घुमना गैरकानूनी है। इससे भी ज्यादा शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर शोर मचाते हुए मिले तो जेल की हवा खानी पड़ेगी। कुछ इसी की वकाया 30 अप्रैल को बसना में हुआ, यहां पुलिस ने दनादन कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 6 शराबियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पढ़िए: कहां किस जगह शराबी मचा रहे थे हल्ला

  1. बाजार चौंक बसना ललित कुमार पिता कोदुराम धृतलहरे (3)5  वार्ड नं. 04  का निवासी शराब के नशे में हल्ला करते मिला हुए मिला।
  2. करपटनी रोड आंगनबाड़ी के पास संजय ऊर्फ कुसुआ सतनामी पिता राजू सतनामी (27) – वार्ड नं. 04 शराब के नशे हल्ला करते हुए मिला।
  3. बस स्टैंण्ड बसना में देवेन्द्र पिता गणेश राम बंजारा (27) नायकपारा dk के नशे की हालत में सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करते हुए मिला।
  4. पीटी ग्रांऊण बसना के पास हेमंत कुमार पिता चमारा निषाद (55) गढ़पटनी का रहने वाला शराब के नशे हल्ला करते हुए मिला।
  5. मिलन सुपर बाजार के पास पवन पिता स्व. संतराम सोनवानी (28) वार्ड नं. 06 कबीरनगर का रहने वाला शराब के नशे में हल्ला करते हुए मिला।
  6. अटल चौंक ग्राम- भंवरपुर के पास नंदकुमार मांझी पिता बुधुराम (50) सकरी  के रहने वाला शराब के नशे में हल्ला कर रहा था।
  • बसना पुलिस ने सभी आयोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 36(च) के तहत मामला दर्ज किया है।

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: