पिथौरा. बुधवार की रात पिथौरा थाना क्षेत्र गांव किसनपुर में एक ही परिवार की चार लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई, मामले की सुक्ष्मता से जांच कर रही है।
बतादें कि किसन पुर गांव में स्वास्थ्य विभाग मे पदस्थ महिला योग माया साहू सहित पति चेतन साहू तथा दो बच्चें तन्मय और कुनाल की हत्या कर दी गई। उप स्वास्थ्य केन्द्र किसन पुर में ही निवास करते थे।
जानिए कौन है योग माया और चेतन साहू
चेतन रायपुर का रहने वाला है
माया का गृह ग्राम आरंग है
दोनो का विवाह 2008 में हुआ
चेतन 2013 से 2016 तक ओम हॉस्पीटल रायपुर में नौकरी किया
जुलाई 2016 में माया की नौकरी स्वास्थ्य विभाग में एनएम पोस्ट पर हुआ
इसके बाद दोनो रायपुर छोड़ पिथौरा में रह रहे थे।