महासमुंद| शासकीय अभ्यास प्राथमिक शाला में सोमवार, 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और प्राकृतिक सजावट से आकर्षक रूप दिया गया था। विद्यालय पहुंचने वाले नन्हें बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया।
नवप्रवेशी बच्चों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनानुसार निःशुल्क गणवेश और पुस्तकों का वितरण किया गया। खास बात यह रही कि पहले ही दिन पढ़ाई भी शुरू कर दी गई, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। अभिभावकों ने बताया कि अब बच्चों को पहले दिन से ही किताबें, यूनिफॉर्म और पढ़ाई मिल रही है, यह सरकार की अच्छी सोच और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
विधायक प्रतिनिधि निरांजना शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय ही वह नींव है, जहां से सपनों की उड़ान शुरू होती है। आज के ये नन्हें कदम कल के मजबूत कंधे बनेंगे। शिक्षाविद् उषा शर्मा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत बच्चों को निःशुल्क गणवेश और पाठ्य सामग्री मिलना उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में बड़ा कदम है। विद्यालय की प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ एक सुरक्षित और प्रेरणादायी वातावरण मिले।
इस मौके पर सहायक शिक्षक ममता डड़सेना, खेमिन साहू, कल्याणी फेकर और सरिता साहू सहित पूरे स्टाफ ने मिलकर बच्चों के स्वागत और सामग्री वितरण में सहयोग किया।
लक्ष्मण मंदिर को कहां देख पुरा वैभव से अवगत हुए अभ्यास स्कूल के बच्चे, जानिए यहां-