नई दिल्ली। देश में पहली बार प्राइवेट हाथों में यात्री ट्रेन दी जा रही है। इस ट्रेन की खासियत क्या होगी इसकी पहली झलक IRCTC ने दी है। IRCTC जल्द ही दिल्ली-लखनऊ रूट पर तेजस एक्सप्रेस की आवाजाही शुरू करने वाली है। इस तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को परिचालन के लिए ब्याड में बिडिंग प्रक्रिया के जरिये प्राइवेट प्लेयर को सौंपा जाएगा. देश की पहली प्राइवेट प्लेयर ट्रेन सहूलियतों के मामले में होगी काफी आगे होगी.
ट्रेन का किराया डायनामिक फ़ेयर पर आधारित होगा, लेकिन उस रूट पर हवाई किराए के मुकाबले आधा ही रहेगा. बुकिंग जल्द शुरू होने जा रही है. तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ट्रेन की शुरुआत नवरात्र में होगी. माना जा रहा है कि 4 अक्टूबर के आस पास चलेगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का टाइम मांगा जा रहा है. उनके वक़्त देते ही तारीख तय हो जाएगी और देश की जल्द ही प्राइवेट प्लेयर वाली लखनऊ – दिल्ली ट्रेन शुरू हो जाएगी.
http://वेश बदलकर 81 साल का बुजुर्ग बन गया 32 साल का युवक, CISF ने एयरपोर्ट पर दबोचा
जानकारी के अनुसार अगर आप इस तेजस ट्रेन में सफर करते हैं तो आपका सामान घर से पिक करने से लेकर आपके मंज़िल तक ड्रॉपप करने की भी सहूलियत दी जा सकती है. यही नहीं, बिज़नेस या फिर एक्जक्यूटिव क्लास पैसेंजर को रेलवे स्टेशन पर लाउन्ज फैसिलिटी भी देने की प्लानिंग है. बतादें कि अगर आप इस विशेष तेजस ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, टैक्सी या कैब बुकिंग से लेकर पोर्टर (कुली) सुविधा भी बस एक क्लिक पर मिलेगी. हालांकि इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा पर पूरी सिरदर्दी IRCTC की होगी. लखनऊ-दिल्ली विशेष तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ट्रेन में कैटरिंग और इसे सर्व करना भी हाई क्लास होगा. सूत्रों के मुताबिक – एयर होस्टेस की तरह ट्रेन हॉस्टेस आपको मील सर्व करेंगी. कैटरिंग भी हाई क्लास होगा, जिसमें नाश्ते के वक़्त कॉर्नफ़्लेक्स, फ्रूट सलाद, बन्स, पोहा, चाय-कॉफ़ी तक देने की योजना है. ट्रेन में ऑनबोर्ड एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.
यहां पढ़ें : http://इमरान के पार्टी विधायक ने ही पाकिस्तान की खोल दी पोल, कोई सुरक्षित नहीं
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123