अभी कुछ दिनों पहले ही Akshay Kumar की अगली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ ( Bachchan Pandey) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है. इसमें अक्षय कुमार लोगों को एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय कुमार का खूंखार अंदाज दर्शकों को पहले ही काफी पसंद आ रहा है.
अब अक्षय कुमार की इस फिल्म के पहले गाने का टीजर रिलीज किया गया है. पहला गाना Maar Khayegaa Song के टीजर में अक्षय कुमार जबरदस्त अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है, जो आज रिलीज होने वाला है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने Social Media पर ‘मार खाएगा’ (Maar Khayegaa) का टीजर शेयर किया है. इसमें अक्षय काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इस गाने के टीजर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, ‘तैयार हैं देखने बच्चन का टशन? द एविल सॉन्ग…मार खाएगा गाना 12:30 बजे लॉन्च होगा’.