Saturday, June 3, 2023
Homeक्राइमशराबी ने बुजुर्ग दंपति को लाठी से की बेदम पिटाई, गंभीर अवस्था...

शराबी ने बुजुर्ग दंपति को लाठी से की बेदम पिटाई, गंभीर अवस्था में चल रहा इलाज

बागबाहरा के फुलवारी पारा में एक शराबी ने शराब के नशे में बुजुग्र दंपति की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति यह हुई कि दोनों को रायपुर रेफर करना पड़ गया। बागबाहरा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। बुजुर्ग दंपति के बेटे प्रार्थी ने बताया कि हाथ, पैर और सिर में बहुत अधिक चोटें आई है। बागबाहरा सामुदायिक केंद्र में भर्ती किया लेकिन वहां से रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। दोनों का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। बागबाहरा आरक्षक 558 रूपानंद गड़तिया ने बताया कि तीन दिन पहले की घटना अभी इसकी जांच चल रही है, अभी तक आरापी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यहां पढ़े: http://सरपंच ने श्रमिक को इसलिए पीटा कि वह नहीं करता था उसे नमस्कार, पढ़िए पुलिस रिपोर्ट

पुलिस ने ऐसे दर्ज किया एफआईआर

मैं फुलवारीकला बागबाहरा में रहता हूं कि खेती किसानी का काम करता हूं आज दिनांक 25.07.18 को मेरे पिता जी चेरू मांझी एवं मां हीरा बाई दोनों अपने घर फुलवारीकला के पास थी।

यहां पढ़े: http://मिथुन राशि के जातक लेन-देन में रखें सावधानी, धनु राशि को मिलेगी सफलता

उसी समय पुरानी रंजिस के बात पर से मोहल्ले के आलेख दीप द्वारा शराब पीकर अश्लिल गाली गलौच करते हो , हुल्लरबाजी करते हो कहकर मां बहन की अश्लिल गालियां देते हुए हाथ में रखे डण्डा से आज तुम दोनों को खत्म कर दूंगा कहते हुए मेरी मां एवं मेरे पिता जी को लाठी डण्डा से मारपीट किए।

यहां पढ़ें: http://खल्लारी विधायक गोद ग्राम घोघरा-घोच की सड़क, यहां विकास की अद्भूत नजारा

तब मैं आवाज सुनकर आया और झगडा को मैं एवं सेतराम द्वारा बीच बचाव किया। तब मेरे पिता एवं मां को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मैं थाना आकर रिपोर्ट करने आया हूं । मेरे बताए अनुसार रिपोर्ट लिखा गया है, पढकर देखा सही है । कार्यवाही चाहता हूं।

http://आयकर रिटर्न भरने वालों को राहत 31 अगस्त तक भर सकेंगे रिटर्न

इन धाराओं पर कार्रवाई

1              भा दं सं 1860              294

2              भा दं सं 1860              323

3              भा दं सं 1860              506

यहां भी पढ़े: http://खुशखबरी: संचार क्रांति के तहत 5 अगस्त से नगरीय क्षेत्रों में किया जाएगा मोबाइल वितरण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: