मुंगेली। जिले से एक सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ है। धान खरीदी सोसायटी के पूर्व प्रबंधक नेतराम साहू ने अपने खिलाफ शिकायत करने वाले तुलसी साहू के बेटे पप्पू की हत्या कराने 50 हजार की सुपारी दी थी। लेकिन नशे में धुत्त सुपारी किलर्स ने गलत युवक को मार डाला। पुलिस ने 10 दिन की सघन जांच के बाद पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की फिल्मी कहानी
10 सितंबर 2025 की रात ग्राम दाबों, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्र में नवोदय विद्यालय के सामने हेमचंद और हेमप्रसाद बैठे थे। तभी चार लोगों ने उन पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया। हेमप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेमचंद किसी तरह बच निकला।
कैसे बनी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि नेतराम साहू ने अपने साले सुनील साहू को पप्पू की हत्या की सुपारी दी थी। उसने अपने दोस्तों शुभम पाल, गौकरण साहू और एक नाबालिग को साथ मिलाया। व्हाट्सएप पर पप्पू की फोटो भेजी गई और हत्या की तैयारी की गई।
गलत युवक को मार डाला
वारदात की रात आरोपियों ने दो युवकों को बैठा देखा और पूछा – “तुममें से पप्पू कौन है?” जवाब मिला – “हम पप्पू नहीं हैं।” इसके बावजूद आरोपियों ने शराब के नशे में हेमप्रसाद पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
गिरफ्तारी और जब्ती
हत्या के बाद आरोपियों ने नेतराम को फोन कर काम पूरा होने की पुष्टि की और फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने साइबर सेल व सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक-एक कर पांचों को पकड़ लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की पाइप, मोटरसाइकिल, मोबाइल और बोलेरो वाहन जब्त किए गए।
कानूनी कार्रवाई
फास्टरपुर-सेतगंगा थाने में अपराध क्रमांक 53/2025 के तहत धारा 103(1), 309(4), 238, 61(2)(A), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में नेतराम साहू (43), सुनील साहू (20), शुभम पाल (18), गौकरण साहू (20) और एक नाबालिग शामिल है।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/








