Saturday, June 3, 2023
Homeकोमाखानबुढ़ी मां पेंशन राशि नहीं दी तो बहु ने चप्पल से कर...

बुढ़ी मां पेंशन राशि नहीं दी तो बहु ने चप्पल से कर दी धुनाई, बेटे और बहु के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

रायपुर. एक बुढ़ी मां जिसे सरकार पति के देहांत के बाद जीवकोपार्जन के लिए पेंशन राशि दे रही है। लेकिन इस पेंशन राशि पर बेटा बहु की नजर लगी थी, पेंशन मिलते ही पूरी राशि हर माह छीन लेते थे। और पूरे महीनेभर भोजन देने से लेकर कई तरह से प्रताड़ित करते थे।

यहां पढ़े: http://अकाशीय बिजली से बचने करें यह उपाय

हाल ही डेढ़ महीने पहले बुढ़ी मां तंग आकर अपने बेटी के घर रहने चली गई। इसके बाद बेटा-बहु को नागवार गुजरी और बेटी के घर जाकर मारपीट करने लगे। यहां तक जब बहु ने चप्पल और बॉटल से मारपीट किया, इस घटना में बुढ़ी मां को चोटें भी आई। महीनों से प्रताड़ित मां अंतत: थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानिए कौन है बुढ़ी मां

  • रायपुर रमा दुबे पति स्व बुधराम प्रसाद दुबे उम्र 76 डेढ़ महीने पहले अपने बेटी उमा तिवारी टिकरापारा के घर में रहने चली गई।
  • उन्होंने दीनदयाल नगर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए
  • बताया कि पुत्र लडके दीपक दुबे एवं बहु टीना दुबे के द्धारा पेशंन की राशि को लेकर नहीं देने पर
  • जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करते हैं।

यहां पर पढ़िए: http://लापरवाही प्रसुता कई घंटे तड़फती रही

ऐसे पुलिस ने दर्ज किए एफआईआर

धारा 323, 506 भा.द.वि का अपराध पाये जाने से पंजीबध कर विवेचना मे लिया गया। रमा दुबे पति स्व बुधराम प्रसाद सुन्दर नगर कृष्णा पब्लिक स्कुल के पास सुचित्रा कोनेर का मकान मे आदर्श चौक के पास रहती थी उनके पति चपरासी नौकरी करते थे जिनकी मृत्यु हो गई है जिनका पेशंन उन्हें मिलता है। बुढ़ी मां ने पुलिस को बताया कि बेअे बहु के मारने से उन्हें शरीर में कई जगहों पर दर्द हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: